सोमवार, 13 जुलाई 2009

करनी हमारी -स्तुतिगान इन्द्र देव का .

(चित्र -साभार-गूगल )
आज -कल इन्द्रदेव का स्तुतिगान जगह -जगह पर हो रहा है ,क्या हिन्दू-मुस्लिम ,सिख -इसाई सब के सब इस मुद्दे पर एक हैं .इस मुद्दे पर तो भाषाई विवाद है और ही क्षेत्रीय .लेकिन असली बात मुझे समझ में यह नहीं रही है वह यह कि आज कल विद्वत समाज बारिश होने के कारण जो बता रहा है वह है पर्यावरण या ग्लोबल वार्मिंग, लेकिन सवाल यह है कि उसके असली करता -धर्ता तो हम लोग हैं फ़िर स्तुति गान इन्द्र देव का क्यों ?इसके लिए तो फूल -माला -लड्डू प्रसाद से हमारा अभिषेक हो चाहिए ,फ़िर यह सब इन्द्र देव का क्यों
एक लोकोक्ति हम लोंगों की तरफ है जिसे मैं बचपन से सुनता रहा हूँ कि -सबसे भले वे मूढ़ ,जिन्हें ब्यापहि जगति गति.अर्थात संसार में क्या हो रहा है जिसे उसका पता हो वह सबसे सुखी है. पर्यावरण की ऐसी तैसी हमने की ,कंक्रीट का जाल हमने बिछाया,असंतुलन पैदा करने वाली गैसों को हमने पर्यावरण में पहुचाया और लड्डू चढे इन्द्र पर .यह कैसा इन्साफ है.
घर -घर ,परिवार ,बाज़ार ,शहर- हर तरफ बारिश होने से त्राहिमाम की स्थिति है .बारिश के लिए कहीं महिलाएं
अपने कंधे पर हल लेकर चला रही है ,कहीं कुमारी कन्याएं बांस को पकड़ कर करुण क्रंदन कर रहीं है ,पूजा -पाठ और यज्ञ हो रहें है .तंत्र-मंत्र -टोटके हो रहें है ,गाँव में काल-कलौटी-उज्जर धोती पर छोटे-छोटे बच्चे जमीन में लोट रहें हैं,हम लोंगो की तरफ सोमवार को शिव -मन्दिरों पर शिवलिंग के अरघे का पानी बंद कर भगवान शिव को डुबो दिया जा रहा है कि जब साँस फूलेगी तब भोले भंडारी हम लोंगो की पीड़ा को समझ पानी बरसाएंगे.यह दुराग्रह,यह हठ है हम मानवों का . लेकिन यह कोई तो समझ पा रहा है और कोई ज्ञानी समझा पा रहा है कि हे भइया यह तो समस्या मानव जनित है भला इन्द्र या अन्य देव इसमें क्या करेंगे .यह तो वही हाल हुआ कि पूरे साल भर आप मस्ती करें -कभी पढे और सवा किलो के लडू की मनौती में ,लालच में ,बजरंग बली आपको पास करने के लिए सक्रिय हो जायें और आप सोते रहें-सोते रहें.
इस समस्या के लिए सबको जगाना होगा-समझाना होगा -यह हम सब के लिए चुनौती है ,पर्यावरण को बनाये रखने की चुनौती ,यह मानव जनित
समस्या है -हम मानव ही इसे सुलझाएंगे तो हे महाबाहु -हे धरती के देवताओं ,जागो और जगाओं लोंगों को ताकि हमारी आने वाली पीढी इसके लिए इन्द्र देव की आरती उतार कर फ़िर अपनें कर्तव्य की इतिश्री कर ले. फ़िर कहीं आने वाले कल में अचानक अँधेरा नहो जाए ,कहीं देर हो जाए --------- उत्तिष्ठ जागृत .........."
नहीं तो
---------
संभलोगे तो मिट जाओगे हिंदोस्ता वालों
,
तुम्हारी दास्ताँ भी होगी इन दास्तानों में.

41 टिप्‍पणियां:

  1. एकदम सही बात समझायी है आपने, जागो हिन्दोस्तान।

    ---
    श्री युक्तेश्वर गिरि के चार युग

    जवाब देंहटाएं
  2. बेहतरीन प्रस्तुति . वाकई हमे अब जागना होगा . काम हमारा नाहक मेवा इन्द्र पर चढ़ रहा है .बहुत चुटीले अंदाज़ में लिखा है आपने भाई साहेब ,बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  3. इसकी शुरुआत ब्लाग जगत से ही कर दी जाये .यह समस्या तो हर जगह आने वाली है ,बेहतर है इसके लिए लोंगों को जागरूक किया जाये . लेखनी की इस धार को भी नमन .

    जवाब देंहटाएं
  4. न संभलोगे तो मिट जाओगे ऐ हिंदोस्ता वालों ,
    तुम्हारी दास्ताँ भी न होगी इन दास्तानों में.

    -पूरे विश्व को इस संदेश की जरुरत है.

    जवाब देंहटाएं
  5. कुछ कर्मठ लोग
    कमर कस लेँ बस्स !!
    तो क्या नहीँ हो सकता जी ...
    सरल शब्दोँ मेँ
    गहरी ज्ञान की बातेँ सीखला गये
    - लावण्या

    जवाब देंहटाएं
  6. न संभलोगे तो मिट जाओगे ऐ हिंदोस्ता वालों ,
    तुम्हारी दास्ताँ भी न होगी इन दास्तानों में.
    बहुत अच्छा संदेश सारे जहान के लिये.

    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  7. जागरण का संदेश अच्छा लगा। समसामयिक आलेख।

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    www.manoramsuman.blogspot.com
    shyamalsuman@gmail.com

    जवाब देंहटाएं
  8. मैंने भी इंद्र जी को चाय पीलाकर बारिश करवाने की सोची लेकिन पाबला जी के चाय का हश्र देख वह भी सटक लिये :)

    यह बात तो सच है कि हर ओर हाहाकार इंसानी कारगुजारीयों के कारण ही मचा है।

    अच्छी पोस्ट।

    जवाब देंहटाएं
  9. यह कोई न तो समझ पा रहा है और न कोई ज्ञानी समझा पा रहा है कि हे भइया यह तो समस्या मानव जनित है भला इन्द्र या अन्य देव इसमें क्या करेंगे .यह तो वही हाल हुआ कि पूरे साल भर आप मस्ती करें -कभी न पढे और सवा किलो के लडू की मनौती में ,लालच में ,बजरंग बली आपको पास करने के लिए सक्रिय हो जायें और आप सोते रहें-सोते रहें.

    बेहद सटीक लिखा है. बहुत धन्यवाद.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  10. न संभलोगे तो मिट जाओगे ऐ हिंदोस्ता वालों ,
    तुम्हारी दास्ताँ भी न होगी इन दास्तानों में.
    बेहतरीन संदेश प्रस्तुति

    regards

    जवाब देंहटाएं
  11. संभलने की पुरे विश्व को आवश्यकता !! और ये सही है, होना चाहिए ऐसा प्रकृति के साथ खिलवाड़ हम करते हैं तो, तो नतीजा हमें भुगतना ही पडेगा !! और अच्छा हो जो कोई दुसरे गृह का वासी आकर मनुष्यों की इस घ्रष्टता की सजा दे !!

    जवाब देंहटाएं
  12. तुम्हारी दास्ताँ भी न होगी इन दास्तानों में.

    बहुत ही बेहतरीन प्रस्‍तुति बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  13. jab bhi bolna waqt par bolna muddton sochna muktsar bolna.aage kya liku sir ....sahi waqt par mudde ki baat uthayi hai wo bhi bilkul rasile andaj me.bahut accha laga .agle lekh ka intejaar hai.

    जवाब देंहटाएं
  14. हम अपनी ही बात नहीं समझ पा रहे उपर बाला हमारी ज़ुबान कहां समझेगा.

    जवाब देंहटाएं
  15. चलिए शुरुआत करें .....मैंने कुछ पेड़ लगायें हैं सड़क के किनारे ....आप सब भी लगायें ......!!

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत सही कहा आपने।
    पहले धर्म के नाम पर आचरण के नियम मानव को प्रकृति से जोड़ते थे। अब मानव अपने लोभ से काम करता है और शार्टकट के रूप में देवता को प्रसन्न करना चाहता है!

    जवाब देंहटाएं
  17. केवल हिन्दोस्तां ही नहीं बन्धु, पूरी दुनिया ही मिटने की ओर बढ़ रही है.

    जवाब देंहटाएं
  18. इस मानव जनित समस्या के उपाय के लिए जनजागरण की ही आवश्यकता है.
    इस साल तो इराक में भी सूखे के जबरदस्त मार पड़ी है.

    जवाब देंहटाएं
  19. सही समय पर सही बात। और कहने का अंदाज हमेशा की तरह शानदार।

    -Zakir Ali ‘Rajnish’
    { Secretary-TSALIIM & SBAI }

    जवाब देंहटाएं
  20. अंधविश्वास भी हमारी ही करनी है

    जवाब देंहटाएं
  21. वाह बहुत बढ़िया लगा! इस शानदार और बेहतरीन पोस्ट के लिए ढेर सारी बधाइयाँ ! लिखते रहिये!

    जवाब देंहटाएं
  22. न संभलोगे तो मिट जाओगे ऐ हिंदोस्ता वालों ,
    तुम्हारी दास्ताँ भी न होगी इन दास्तानों में

    संदेश अच्छा.......बेहतरीन प्रस्‍तुति......lajawaab

    जवाब देंहटाएं
  23. Bahut sundar bat sujhayi apne..yadi ham aj nahin chete to fir kabhi nahin.

    जवाब देंहटाएं
  24. मिश्राजी ,
    आप का कबीरा की झोपडी पर आना , इस झोपडी और कबीरा को धन्य कर गया : आभारी हूँ |
    रही इन्द्र के स्तुति गान की बात ,अब भाई इसे तो मात्र कोइ गिरधारी ही बंद करा सकता है |
    मैं तो यही कह सकता हूँ ,

    हमने प्रकृति के अनगढ़ जंगल मेंटे,
    सुन्दर सलीकेदार पंक्तिबद्ध बाग लगाये,
    रुके क्यों बदरा सरपट जो राह पाये
    पहले भिन्न वृक्ष उन्हें लुभाते थे ,
    देख प्राकृतिक वनों और मयूर का नृत्य ,
    हो मंत्र मुग्ध स्वयं नृत्य करने लग जाते ,
    द्रुत लय में बदरा छलक छलक जाता ,
    सावन भादो में बदरा यूँ बरखा लाते थे ,
    इस नृत्यान्त में देख छीजी गागर ,
    शेष जल भी यहीं उडेल देते थे ,
    फिर चलती उनकी प्रति-यात्रा ,
    पुनः जल लाने को ||

    जवाब देंहटाएं
  25. डॉ. मिश्र जी,

    हमारे पलायनवादी दृष्टीकोण पर कड़ा प्रहार करता हुआ आलेख आँखें खोलने के लिये पर्याप्त है।

    काश कि ऐसा हो सके।

    सादर,

    मुकेश कुमार तिवारी

    जवाब देंहटाएं
  26. बिल्कुल मनुष्य आपनी ही वजह से विनाश की ओर बढ रहा है ......बहुत ही सुन्दर ......सटिक प्रस्तुति है

    जवाब देंहटाएं
  27. बेहतरीन ! सुन्दर प्रस्तुति .

    जवाब देंहटाएं
  28. मिश्रजी सचमुच आंम्खें खोलने वाला आलेख है मैने अपने आम्म्गन मे एक आम का पेद लगा लिया है वैसे हमारे शहर मे और आसपास पेड ही पेद हैं और ये अभियान चलता ही रहता है आभार्

    जवाब देंहटाएं
  29. न संभलोगे तो मिट जाओगे ऐ हिंदोस्ता वालों ,
    तुम्हारी दास्ताँ भी न होगी इन दास्तानों में.
    सही कहा आपने लेकिन कुछ करने से अच्छा है कि जब पश्चिम वाले वैतरणी लायेंगे तो हम भी लद लेंगे तड़ से!

    जवाब देंहटाएं
  30. भला हो इन्द्र देव का की आप एक ही फोटो चिपका कर मुक्त हो लिए वर्ना किस-किस की तस्वीर लगाते????????????

    सुन्दर व्यंगात्मक भावों से प्रभावी सन्देश .

    बधाई

    .चन्द्र मोहन गुप्त

    जवाब देंहटाएं
  31. aaj zamana isi ka hai ki .....karni kisi aur ki aur bharni kisi aur ki ......ek shaandaar post ..maza aagaya

    जवाब देंहटाएं
  32. पर्यावरण असंतुलन, जिसके लिए मानव उत्तरदायी है, से होने वाली हानि से सभी अवगत हैं.लेकिन उसके प्रतिकार के लिए कुछ विशेष नहीं हो पा रहा है. कारण अनेक हैं. .

    जवाब देंहटाएं
  33. यह झकझोरने वाला लेख है। बहुत अच्छा लगा।

    जवाब देंहटाएं
  34. हम वाकई बहुत ढकोसलों में जी रहे है. आखिर कहीं तो संभलना होगा. बहुत सही लिखा आपने.

    जवाब देंहटाएं
  35. बात तो सही है आपकी... पर किसे पड़ी है?

    जवाब देंहटाएं
  36. सही चिंता है। देखिये फ़िर गर्मी आ गयी।

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियाँ मेरे ब्लॉग जीवन लिए प्राण वायु से कमतर नहीं ,आपका अग्रिम आभार एवं स्वागत !