शनिवार, 5 फ़रवरी 2011

स्वागत वसंत..........

आगामी ८ फरवरी को वसंत पंचमी है .रीतिकाल के प्रतिनिधि महा कवि देव के वसंत पर व्यक्त मनोभावों को दृष्टिगत रखते हुए आने वाले पूरे (फागुन)महीने का स्वागत किया जाय---
डार द्रुम पलना, बिछौना नवपल्लव के,
सुमन झ्रगूला सोहै तन छबि भारी दै।
पवन झुलावै केकी कीर बहरावै देव,
कोकिल हलावै हुलसावै कर तारी दै
पूरित पराग सों उतारो करै राई लोन,
कंजकली नायिका लतानि सिर सारी दै।
मदन महीप जू को बालक बसंत, ताहि,
प्रातहि जगावत गुलाब चटकारी दै||


वसंत के साथ ही फिर हम सब की ओर ग्राम्यांचल में शुरू होगा फाग गायन का धमाल.
एक सामयिक तथा आंचलिक लोक-गीत(अब लगभग विलुप्त )के बोल देखिये जिसमें नायिका तरह-तरह की उपमाओं के जरिये अपनें प्रिय को परदेश जाने से रोक रही है क्योंकि फागुन आने वाला है. ...........

फागुन के दिन नियराने कंत जनि करहूँ विदेश पयाने

देखहूँ कचनार फुलाने ,दिन अधिक-अधिक अधिकाने

बन बिच कोयल शोर मचावे,ऋतु पति आगमन जनावे-कंत जनि करहूँ विदेश पयाने
सब नारि श्रृंगार बनावे,अपने पिय संग मोद मचावे
गावै होली सहित धमारी-चैती -चहका-बेलवाई- कंत जनि करहूँ विदेश पयाने..
फागुन के दिन नियराने कंत जनि करहूँ विदेश पयाने .....


अब आप भी सतर्क हो जाएँ क्योंकि फागुनी हवा का झोंका आपको भी व्यथित करने वाला है........

20 टिप्‍पणियां:

  1. बसंत, डिप्रैश्न के प्रेमियों के लिए बड़ी भयावह वेला है

    जवाब देंहटाएं
  2. ऋतुराज वसंत का स्वागत सबसे पहले आपने ही किया है ! बधाई !
    काजल कुमार के कमेन्ट हमेशा जानदार होते हैं, पढ़कर बरबस मुस्कान आ गयी ....सच तो है !
    वे वाकई बदकिस्मत हैं जिन्हें वसंत भी अच्छा नहीं लगता !
    शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  3. मनोज जी सुंदर कविता का रसास्वादन कराके आपने वासंती व्यार बहाई है, ऋतुराज वसंत का स्वागत. शत शत बधाइयाँ.

    जवाब देंहटाएं
  4. फागुन के दिन नियराने कंत जनि करहूँ विदेश पयाने .....
    sahee hai-fagun aa gya.

    जवाब देंहटाएं
  5. जब तक गिरिजेश जी मौन न तोड़े फागुन कैसे अ सकता है ?
    देव की कविताई के क्या कहने !

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत सुंदर जी, लेकिन हमारे यहां तो अभी बर्फ़ ही बर्फ़ हे.... धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  7. इधर मुंबई में अभी थोड़ी थोड़ी बसंती सुगबुगाहट शुरू हो गई है। पीपल के पत्ते कुछ नये नये से....एक तरह की लालिमा लिये दिखने लगे हैं।

    जवाब देंहटाएं
  8. हमें तो बसंत बहुत सुहाता है ।
    पीली पीली सरसों के खेत देखकर मन मयूर बन जाता है ।

    जवाब देंहटाएं
  9. बसन्‍त के आगमन पर बेहतरीन प्रस्‍तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  10. सुंदर कविता का रसास्वादन कराके आपने वासंती व्यार बहाई है|ऋतुराज का स्वागत|

    आप को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ|

    जवाब देंहटाएं
  11. सुन्दर कविता। हमे तो कोई खतरा नही सावण हरे न भादों सूखे। बधाई इस रचना के लिये।

    जवाब देंहटाएं
  12. लो जी बात की बात में देखते देखते बसंत आ पहुंचा और हम अब तक सो ही रहे हैं. करते हैं अब जल्दी से डिप्रेसन में भेजने की तैयारी.:)

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  13. बसंत की तरह ही अलंकृत रचना है ......सुंदर शाब्दिक अलंकरण प्रभावित करता है.....

    जवाब देंहटाएं
  14. खुबसूरत कविता के साथ वसंत का स्वागत......शुभकामनाये
    regards

    जवाब देंहटाएं
  15. ऋतुराज का स्वागत|

    आप को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ|

    जवाब देंहटाएं
  16. ऋतुराज के स्वागत का मोहक अंदाज़ !

    जवाब देंहटाएं
  17. बसंत पर लिखी एक मनोहारी प्रस्तुति .
    .........................
    आप की आज वैवाहिक वर्षगांठ है.हमारी तरफ़ से ढेरों हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियाँ मेरे ब्लॉग जीवन लिए प्राण वायु से कमतर नहीं ,आपका अग्रिम आभार एवं स्वागत !